भुवनेश्वर। खुर्दा जिला प्रशासन ने तीन ड्रग माफियाओं के घरों पर बिल्डोजर चलाकर तोड़ दिया है। बताया गया है कि राज्यभर में अवैध रूप से ब्राउन शुगर का कारोबार करने के आरोप में पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नंदकिशोर साहू, सोमनाथ बराल और संग्राम सामंतराय के घरों पर बुल्डोजर चला गया है। तीनों के खिलाफ कई आबकारी मामले दर्ज होने के बाद खुर्दा पुलिस ने उनके घरों को ध्वस्त करने के लिए जिला प्रशासन और अदालत से अनुमति मांगी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सक्षम अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद क्रमश: गुरुजंग, भालियाबादी और दमसाही गांवों में नंदकिशोर, सोमनाथ और संग्राम के घरों को गिरा दिया गया। मो कुड़िया योजना के तहत बने नंदकिशोर और सोमनाथ के घरों को पूरी तरह से बुलडोजर कर दिया गया, जबकि रास्ता नहीं होने से संग्राम का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त किया गया है।
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …