कटक। हर साल की तरह पटाखों की अवैध बिक्री पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है। कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को अवैध रूप से पटाखों के निर्माण और बिक्री के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि जगतपुर थाने की एक टीम ने क्षेत्र में अवैध पटाखा बिक्री के आरोप में कार्रवाई करते हुए पद्मपुर और त्रिलोचनपुर में छापेमारी की थी। तलाशी के दौरान टीम ने 5 लाख रुपये से अधिक कीमत के पटाखों का जखीरा बरामद किया।
जगतपुर थाने के आईआईसी के रवींद्र मेहर ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई ने पद्मपुर क्षेत्र में अनधिकृत पटाखों के कारोबार को एक बड़ा झटका दिया है।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा सरकार के नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के पटाखों का निर्माण या बिक्री नहीं कर सकता है। पटाखों की बिक्री के लिए स्थानीय पुलिस से अनुमति लेनी होगी। इसी तरह, प्रशासन द्वारा चिह्नित किए गए निर्धारित स्थान पर ही पटाखे बेचे जा सकते हैं।
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …