-
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन कुमार मोदी एवं पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का किया शुभारंभ

कटक. सीडीए मारवाड़ी समाज की ओर से पंचम श्री श्याम बाबा की निशान शोभायात्रा सीडीए सेक्टर 6 स्थित मंगला मंदिर से पूरे विधि विधान के साथ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई. इस निशान शोभायात्रा को कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन कुमार मोदी ने जहां नारियल फोड़कर शुभारंभ किया, वहीं पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने निशान शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई.

इस विशाल शोभायात्रा में महिलाएं एवं पुरुष निशान उठाकर बाबा के जय-जयकार लगाते हुए सीडीए सेक्टर 6 से निकलकर सतीचौरा, चांदनी चौक, बालू बाजार, नया सड़क, चौधरी बाजार होते हुए श्री श्याम बाबा मंदिर पहुंचे. श्री श्याम बाबा मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था. तत्पश्चात प्रसाद सेवन की व्यवस्था थी. इस शोभायात्रा को सफल बनाने में सीडीए मारवाड़ी समाज के प्रमुख रमन बागड़िया, सरत सांगानेरिया, नरेश गनेरीवाल, कमलेश गनेड़ीवाल, दीपक काजरिया की भूमिका महत्वपूण रही. इस मौके पर सीडीए मारवाड़ी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
