गुप्तकाशी, बाबा केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज 5 जिलों में बर्फबारी की संभावना थी। ये भविष्यवाणी सही साबित हो रही है।
केदारनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है। लगातार बर्फबारी से केदारपुरी में बर्फ जम चुकी है। इस दौरान धाम में अधिकतम तापमान और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है। बीते एक पखवाड़े से केदारपुरी में आए दिन दोपहर बाद मौसम खराब हो रहा है। इस वजह से बारिश और ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर हिमपात हो रहा है। केदारनाथ में सुबह से घने बादल छाए रहे और सुबह 8 बजे के बाद हल्की बारिश होने लगी। 9 बजे से यहां बारिश पड़नी शुरू हुई और बर्फबारी शुरू हो गई।
साभार-हिस