भुवनेश्वर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताराप्रसाद वाहिनीपति ने महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग मामले में एसआईटी का गठन कर हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अर्चना नाग मामले में सत्तारुढ़ बीजद व भाजपा के नेता शामिल हैं। इन दोनों पार्टियों के नेता अर्चना नाग को काफी पैसा दिया है। इसमें अनेक लोग शामिल होने की बात सामने आ रही है। मंत्री, विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों के उसके साथ संबंध होने के बात सामने आने के कारण पुलिस के हाथ बंध गये हैं। छोटी छोटी बातों पर पत्रकार सम्मेलन में सूचना देने वाली पुलिस इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी देने से कतरा रही है। यह मामला एक बड़ा सेक्स स्कैंडल का मामला है। राज्य सरकार ने ओडिशा की संस्कृति को समाप्त कर दिया है। इसलिए इस मामले में एसआईटी का गठन कर हाईकोर्ट की सिटिंग जज से जांच करायी जाए।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …