भुवनेश्वर। छठ पूजा को लेकर हिन्दी विकास मंच की एक बैठक आयोजित हुई है। इसमें आगामी छठ पूजा को लेकर कई निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से कुआंखाई नदी घाट पर छठ पूजा का आयोजन करने एवं छठ व्रतियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही गई। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण विगत दो वर्षों से छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जा रहा था। इस वर्ष छठ पूजा में सभी सुविधाओं के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एम्बुलेंस सुविधा की भी व्यवस्था होने की बात भी कही गई। इस अवसर पर हिंदी विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्याय, सचिव डॉ मुकेश कुमार, चेयरमैन पीके अमर और मंच के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …