भुवनेश्वर। छठ पूजा को लेकर हिन्दी विकास मंच की एक बैठक आयोजित हुई है। इसमें आगामी छठ पूजा को लेकर कई निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से कुआंखाई नदी घाट पर छठ पूजा का आयोजन करने एवं छठ व्रतियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही गई। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण विगत दो वर्षों से छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जा रहा था। इस वर्ष छठ पूजा में सभी सुविधाओं के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एम्बुलेंस सुविधा की भी व्यवस्था होने की बात भी कही गई। इस अवसर पर हिंदी विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्याय, सचिव डॉ मुकेश कुमार, चेयरमैन पीके अमर और मंच के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
