बालेश्वर। यहां के शेरगढ़ स्थित ‘भवानी इण्टरनेशनल स्कूल’ के ऑडिटारियम हॉल में उप्रामास की बालेश्वर शाखा के नये पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह संपन्न हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रवाल, विजय केड़िया, बालेश्वर सदर विधायक स्वरूप दास, भद्रक शाखा अध्यक्ष राजकिशोर अग्रवाल ने नये पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान शाखा अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद मोर, उपाध्यक्ष मनोहर पेड़िवाल एवं गिरीश मोदी, सचिव गौरव राठी, सह सचिव रंजीत खण्डेलवाल एवं प्रभात खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार जालान ने शपथ ली।
सभा के आरंभ में निवर्तमान अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल एवं सचिव धर्मेन्द्र प्रसाद मोर ने अपनी रिपोर्ट पेश की एवं तदोपरांत प्रांतीय अध्यक्ष महोदय ने नये पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इसके पश्चात नये अध्यक्ष मोर ने अपनी कार्य योजना की एक संक्षिप्त रुपरेखा पेश की।
अतिथियों ने समाजसेवा क्षेत्र में मारवाड़ी समाज द्वारा भविष्य में होने वाले अनेक कार्यों की योजनाओं के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया तथा इन कार्यों में शाखा के सहयोग पर विस्तृत चर्चा की। संगठन को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाने का परामर्श दिया।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाया गया एवं राजस्थानी संगीत की अति सुन्दर व्यवस्था ने सभी का मन मोह लिया।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …