भुवनेश्वर। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन का नवकलेबर होने वाला है और इसे विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रुप में विकसित किया जायेगा। केन्द्रीय रेलवे व आईटी मंत्री अश्विनी बैष्णव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए प्लानिंग, डिजाइनिंग व टेंडर की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। शीघ्र ही इसका भूमिपूजन होगी। भूमिपूजन के लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अनुरोध किया है। एक और प्रश्न के उत्तर में वैष्णव ने कहा कि खुर्दा-बलांगीर रेलवे लाइन का काम जोरशोर से चल रहा है। सौ किमी के जंगल जमीन को लेकर समस्या थी। इसके समाधान के लिए हम राज्य सरकार के पीछे पड़े हुए थे। अब राज्य सरकार ने इस संबंधी सिफारिश कर दी है। शीघ्र अनुमति मिल जाएगी। वलांगीर की ओर से भी एवं नयागढ़ जिले भी काम तेजी से चल रहा है। यह प्रकल्प शीघ्र वास्तविकता का रूप लेगी।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …