-
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखायी हरी झंडी
-
कहा- इस वैगन से 14,500 टन सीओ-2 उत्सर्जन की होगी बचत
भुवनेश्वर। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हिंडाल्को द्वारा विकसित भारत के पहले एल्युमिनियम फ्रेट रेक को झंडी दिखाकर रवाना किया। हिंडाल्को ने आज भारत का पहला ऑल-एल्युमिनियम फ्रेट रेल रैक लॉन्च किया, जिससे माल ढुलाई के आधुनिकीकरण और भारतीय रेलवे के लिए बड़ी कार्बन बचत को सक्षम करने की देश की महत्वाकांक्षी योजना को तेजी से ट्रैक करने में मदद मिली।
चमचमाते रेक मौजूदा स्टील रेक की तुलना में 180 टन हल्के हैं तथा 5-10% अधिक लोड ले जा सकते हैं। इसमें कम उर्जा की खपत होगी तथा यह सुरक्षित डिब्बे हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने भुवनेश्वर स्टेशन से नये 61 वैगन रेक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ओडिशा के लापंगा में हिंडाल्को के आदित्य स्मेल्टर के लिए कोयला ले जायेगा। इस मौके पर केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह एक गर्व का क्षण है। ये हल्के एल्युमीनियम वैगन के रूप में देश और स्वदेशीकरण के लिए हमारा अभियान भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ा नवाचार है। ये वैगन 14,500 टन सीओ-2 उत्सर्जन बचाते हैं, अधिक वहन क्षमता रखते हैं, कम ऊर्जा की खपत करते हैं और संक्षारण प्रतिरोधी होते हैं। वे 100% पुनर्नवीनीकरण योग्य हैं और 30 साल बाद भी वे नए जैसे ही अच्छे होंगे। ये एल्युमीनियम वैगन हमें अपने जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
