Home / Odisha / सेवा दिवस के रूप में मनाया नवीन पटनायक का जन्मदिन

सेवा दिवस के रूप में मनाया नवीन पटनायक का जन्मदिन

बालेश्वर। बीजू जनता दल, बालेश्वर सदर निर्वाचन क्षेत्र की ओर से ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का 77वां जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया गया। इस दिन को बालेश्वर सदर विधायक स्वरुप दास ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। सुबह 7 बजे स्थानीय झाडेश्वर मंदिर में 108 जलाभिषेक करने के साथ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के लिए सामूहिक पूजा अर्चना की गयी।

उसके बाद बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं ने कचेरी रोड की सफाई की एवं मिशन ग्राउंड में क्रिश्चियन हाई स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही रेमुना गोलाई स्थित गुरुद्वारे में पूजा की गई एवं रानीपाटना स्थित नेत्रहीनों के स्कूल के छात्रों के साथ केक काटकर और भोजन वितरित कर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। उसके बाद, सुनहट स्थित बाबा भुजाखिया पीर बाबा और कैथोलिक चर्च में सामूहिक प्रार्थना की गई।

इन सभी कार्यक्रमों में सदर विधायक स्वरुप, नपा के उपाध्यक्ष कैलाश सेठी, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राउत, सदर प्रखंड अध्यक्ष बसंत पंडा, नगर अध्यक्ष सनत दास, वरिष्ठ नेता रंजन बाग, पूर्व बार्टन ब्रिट अध्यक्ष गौरी राउत, नगर महिला अध्यक्ष एवं पार्षद मीना मोहंती, प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष शुभेंदु मंगराज, राज्य महिला सचिव दीपरानी साहू, राज्य संयुक्त सचिव सतय रंजन दास, वरिष्ठ नेता जजाति दास, पार्षद मीना पटनायक, कविता मुर्मू, मिराज बानो, प्रतिलता सेठी राधाकृष्ण दास, संध्यारानी जेना, सवितारानी दास, अर्पिता प्रियदर्शनी पटनायक, सोभा महापात्र, शशिर्खा मोहंती, शेख अयुब, पद्मलोचन लेंका, कार्तिक साहू, पूर्व पार्षद वज्जित महापात्र, साकिर खान, संजय बेहरा, धनंजय जेवा, जोनल युवा महासचिव धीरेन नायक, शेख अंसार, नगर युवा अध्यक्ष उमाशंकर तिआड़ी, छात्र नेता विभुदत्त परिडा उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त

राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *