संबलपुर- बुर्ला स्थित वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अटल चौधरी के उपर हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की खबर पाकर बुर्ला पुलिस विश्वविद्यालय पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम अशोक कुमार मिर्धा बताया गया है तथा वह किरबा गांव का रहनेवाला है। मिली जानकारी के अनुसार अशोक पेशे से एक ठेकेदार है और कुछ दिन पहले उसने विवि में कोई निर्माण कार्य किया था। उसका भुगतान उसे नहीं मिल पाया था। उसने इस सिलसिले में कई बार कुलपति से बातचीत की, किन्तु रकम भुगतान की दिशा में अपेक्षित कदम नहीं उठाया गया। बताया जा रहा है कि अशोक कुलपति से नाराज चल रहा था। आज वह कुलपति के कार्यालय में जबरदस्ती घुसा और उनपर हमला बोल दिया। जिसमें अशोक भी जख्मी हो गया है। बुर्ला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
