भुवनेश्वर। कुवैत में चल रही चौथी एशियाई यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक जीने वाली ओडिशा के सविता टोप्पो को मुख्यमंत्री नवीन पटनाय़क ने बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बधाई देने के साथ साथ आगामी दिनों में राज्य तथा देश के लिए और अधिक गौरव लाने तथा बेहतरीन प्रदर्शन करने की कामना की है।
