-
दो दिन में बीएमसी ने वसूला लगभग 65,000 रुपये का जुर्माना
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बाजारों में डस्टबिन नहीं रखने वालों के खिलाफ कार्यवाई शुरू हो गयी है। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने शहर के तीन प्रशासनिक क्षेत्रों में स्थित विभिन्न बाजारों में मानदंडों का पालन नहीं करने पर लगभग 65,000 रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूल किया है। पिछले दो दिनों में की गयी कार्यवाई के दौरान यह जुर्माना लगाया गया है।
यह जानकारी यहां बीएमसी द्वारा जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है। बताया गया है कि बीते दो दिनों के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए बीएमसी के कर्मचारियों ने लगभग 100 जगहों का दौरा किया था। इस दौरान शहर के तीन प्रशासनिक क्षेत्रों में अधिकारियों ने आस-पास के क्षेत्रों में कूड़ेदान नहीं रखने, उचित आकार के डबल कूड़ेदान नहीं रखने और विभिन्न मानदंडों का उल्लंघन करते हुए पाया। बताया गया है कि बीएमसी द्वारा की गयी बार-बार की अपील और दिये गये आदेशों के बावजूद शहर के विभिन्न बाजारों में इनका पालन नहीं किया जा रहा है। शहरी जीवन की सुरक्षा और स्वच्छता, स्वच्छता और सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए नगर प्राधिकरण जागरूकता के साथ-साथ गहन जांच भी करेगा।