बालेश्वर। जिले के कुलडीहा अभयारण्य के खुमकुट में बुधवार रात एक हाथी ने गश्ती वाहन पर हमला कर दिया, जिससे वन विभाग के छह अधिकारी घायल हो गये। बताया जा रहा है कि हाथी इलाके में कहर बरपा रहा था। उसको भगाने के लिए अधिकारी रात करीब साढ़े दस बजे एक बोलेरो से मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान हाथी ने उनके वाहन पर ही हमला बोल दिया और उसे पास की एक गड्ढे में धकेल दिया। इसके परिणामस्वरूप वाहन में सवार वन विभाग के छह अधिकारी घायल हो गये। हालांकि वे किसी तरह गाड़ी से बाहर निकलने में सफल रहे। बाद में घायलों को नीलगिरि अस्पताल में इलाज कराया गया।
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …