-
वरिष्ठ अधिवक्ता पर किये गये हमले की जांच में पुलिस पर निष्क्रियता आरोप
-
मांगें पूरी नहीं करने पर आंदोलन तेज कर दी
ढेंकानाल। ढेंकानाल जिले के कामाख्यानगर में अधिवक्ता संघ द्वारा आहूत बंद असरदार रहा। बाजार में दुकानें बंद रहीं। वरिष्ठ अधिवक्ता शशधर मोहंती पर किये गये हमले में पुलिस की कथित निष्क्रियता के विरोध में अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने सुबह से शाम तक बंद का आह्वान किया था, जिसके कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था।
अधिवक्ता संघ के सदस्य 15 दिन पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता शशधर मोहंती पर हमला करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज कर की धमकी दी है।
नाराज एसोसिएशन के सदस्यों ने आज सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था। साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की धमकी भी दी है। संघ के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर वाहनों की आवाजाही को बाधित करने के लिए नाकाबंदी की और इसके अलावा, शैक्षणिक संस्थानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने के लिए इलाके में घूमते हुए नजर आये।