भुवनेश्वर। अब सड़ी सब्जी, कूड़ा आदि सड़क पर फेंकने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। भुवनेश्वर नगर निगम के कमिश्नर विजय अमृत कुलांगे ने यह निर्देश दिया है।
कुलांगे सोमवार को भुवनेश्वर स्थित यूनिट-1 स्थित हाट गये थे । वहां पर उन्होंने देखा कि सब्जी व्यापारी सड़ी हुई सब्जी को डस्टबिन में फेंकने के बजाय बीच सड़क पर डाल रहे हैं। इस कारण उन्होंने डस्टबिन न रखने वाले व्यवसाय़ियों को पांच हजार रुपये का जुर्माना काटने का निर्देश दिया है। श्री कुलांगे एक नंबर हाट के साथ साथ मास्टर कैंटिन, जनपथ व अशोक नगर का दौरा कर उनके निर्देश का कडाई से पालन करने के लिए निर्देश दिया है।
Check Also
ओडिशा में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का फैसला
स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने जारी किया अधिसूचना ओडिशा में अपनाई जाएगी राज्य पाठ्यक्रम …