Home / Odisha / सड़क पर कूड़ा फैंकने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना

सड़क पर कूड़ा फैंकने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना

भुवनेश्वर। अब सड़ी सब्जी, कूड़ा आदि सड़क पर फेंकने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। भुवनेश्वर नगर निगम के कमिश्नर विजय अमृत कुलांगे ने यह निर्देश दिया है।
कुलांगे सोमवार को भुवनेश्वर स्थित यूनिट-1 स्थित हाट गये थे । वहां पर उन्होंने देखा कि सब्जी व्यापारी सड़ी हुई सब्जी को डस्टबिन में फेंकने के बजाय बीच सड़क पर डाल रहे हैं। इस कारण उन्होंने डस्टबिन न रखने वाले व्यवसाय़ियों को पांच हजार रुपये का जुर्माना काटने का निर्देश दिया है। श्री कुलांगे एक नंबर हाट के साथ साथ मास्टर कैंटिन, जनपथ व अशोक नगर का दौरा कर उनके निर्देश का कडाई से पालन करने के लिए निर्देश दिया है।

Share this news

About desk

Check Also

मेजर व मंगेतर से उत्पीड़न मामले में सात ‘रोड रोमियो’ गिरफ्तार, राजनीति तेज

11 मोबाइल फोन और एक वाहन भी जब्त  जांच के दौरान एक वीडियो और ऑडियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *