भुवनेश्वर। अब सड़ी सब्जी, कूड़ा आदि सड़क पर फेंकने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। भुवनेश्वर नगर निगम के कमिश्नर विजय अमृत कुलांगे ने यह निर्देश दिया है।
कुलांगे सोमवार को भुवनेश्वर स्थित यूनिट-1 स्थित हाट गये थे । वहां पर उन्होंने देखा कि सब्जी व्यापारी सड़ी हुई सब्जी को डस्टबिन में फेंकने के बजाय बीच सड़क पर डाल रहे हैं। इस कारण उन्होंने डस्टबिन न रखने वाले व्यवसाय़ियों को पांच हजार रुपये का जुर्माना काटने का निर्देश दिया है। श्री कुलांगे एक नंबर हाट के साथ साथ मास्टर कैंटिन, जनपथ व अशोक नगर का दौरा कर उनके निर्देश का कडाई से पालन करने के लिए निर्देश दिया है।
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …