भुवनेश्वर, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को जयंती पर नानाजी देशमुख को याद किया । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि – अपने तप, त्याग, समर्पण एवं उच्च राजनीतिक आदर्शों से असंख्य कार्यकर्ताओं व देश को प्रेरणा देने वाले प्रबुद्ध समाज सेवक, भारत रत्न ‘राष्ट्र ऋषि’ नानाजी देशमुख जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटिशः प्रणाम। मानवता के सच्चे उपासक उन्होंने ग्रामोदय के लिए आजीवन संघर्ष किया । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में नानाजी ने कार्यकर्ताओं को सींचकर संगठन को एक वटवृक्ष के रूप में स्थापित करने का भी काम किया। श्रद्धेय नानाजी का ऋषि तुल्य जीवन जीवन और ग्रामीण स्वराज के उनके विचार हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणापुंज है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …