-
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर महंती विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र समेत अन्य वरिष्ठ नेता हुए शामिल
भुवनेश्वर ,विधानसभा में विपक्ष के उप नेता विष्णु चरण सेठी के निधन के बाद रिक्त हुए धाम नगर उपचुनाव के लिए पार्टी के के प्रत्याशी के रूप में उनके पुत्र सूर्यवंशी सूरज ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया ।
सूर्यवंशी सूरज ने आज सुबह अपने पैतृक गांव मंगराजपुर में उनके पिता विष्णु चरण सेठी के समाधि स्थल से आशीर्वाद लेने के बाद अपनी मां का आशीर्वाद लिया । इसके बाद उन्होंने सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर महंती विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र विपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन माझी पूर्व मंत्री मनमोहन सामल पूर्व सांसद कार्रवाई अनेक विधायक उपस्थित थे ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
