भुवनेश्वर- ओडिशा सिविल सर्विसेस (ओसीएस) 2020 के नतीजे घोषित किये गये हैं । ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा संचालित इस परीक्षा में कुल 392 लोगों को सफलता मिली है । इसमें से 148 महिला हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में तेजस्विनी बेहेरा टापर हुई हैं । पहले तीन स्थानों पर महिलाएं हैं । पहले दस स्थानों मे भी सात महिलाएं शामिल हैं । इस सूची में दूसरे स्थान पर शुभंकरी सुदेष्णा दास, तीसरे स्थान पर अनन्या सृष्टि सतपथी हैं । चौथे स्थान पर देवव्रत कर, पांचवे स्थान पर देवव्रत महाराण, अभिस्मिता तिवारी छठे स्थान परस शुभश्री रथ सातवें स्थान पर हैं । इसी तरह श्रीतपा मिश्र 8वें स्थान पर, विवेकानंद षडंगी 9वें ता तपती राजू दसवें स्थान पर हैं ।