-
भुवनेश्वर में खुलेगा डेलोएटोर का एक बड़ा टेक्नोलॉजी सेंटर
भुवनेश्वर – केंद्रीय शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुरोध पर विश्व प्रसिद्ध आईटी कंपनी डेलोएटोर भुवनेश्वर में एक बड़ा टेक्नोलॉजी सेंटर खोलने जा रही है । इसी क्रम में शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से डेलोएटोर ग्लोबल के सीईओ पुनीत रेंजेन ने मुलाकात की ।
इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री द्वारा पहले अनुरोध की रक्षा कर भुवनेश्वर एवं कोयंबटूर में बड़े टेक्नोलॉजी सेंटर खोलने के बारे में जानकारी दी । श्री प्रधान ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है ।
उन्होंने कहा कि इस कदम से युवा वर्ग के लिए नई संभावनाओं का सृजन होगा तथा आईटी क्षेत्र के विकास में इको सिस्टम को और मजबूत किया जा सकेगा । इस दौरान कंपनी के सीईओ व केंद्रीय मंत्री से प्रधान के बीच में भारत के प्रतिभाओं का कैसे बेहतर उपयोग हो सकेगा इस पर विचार विमर्श हुआ । ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं के लिए अवसर तैयार करना तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था में देश को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा इस पर भी चर्चा हुई ।