भुवनेश्वर –आगामी 10 नवंबर को मिलेट दिवस के रूप में मनाया जाएगा । राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है राज्य के कृषि विभाग के सचिव अरविंद पाढी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि आगामी मार्गशीर्ष मास के प्रथम बृहस्पतिवार अर्थात 10 नवंबर को मिलेट दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है । मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसका अनुमोदन किया है परिमेय पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए मिलेट का प्रचार और व्यवहार इसका मूल लक्ष्य है ।