सेवा कार्य में सदैव अग्रणी लायन क्लब आफ़ कटक पर्ल का स्थायी पेय जल केन्द्र श्री श्री सत्यनारायण मन्दिर प्रांगण में लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं लायन अल्का सिंघी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
पानी को अमृत तुल्य माना गया है। नवमी के शुभ अवसर पर नया सड़क स्थित देवसर माता जी के मंदिर में राहीगिरो एवम स्थानीय लोगो के लिए ठंडा पानी की मशीन लायंस क्लब पर्ल के द्वारा लगाई गई।
पानी की मशीन का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन गौरीशंकर जी अग्रवाल जी द्वारा किया गया। साथ में डिस्ट्रिक्ट मंत्री लायन सीए संजय संतुका भी उपस्थित रहे। लायन ग्रेटर की मंत्री लायन दिव्या संतुका जी भी उपस्थित थे।
मंत्री लायन सरला सिंघी, लायन रश्मी मित्तल ,लायन संतोष चांडक मंदिर समिति से श्याम सुन्दर मोड़ा, रविन्द्र अग्रवाल , कमल मोड़ा एवं अन्य भक्तों ने उपस्थित रह कर इस सेवा कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।
पर्ल के द्वारा संचालित सभी स्थायी प्रकल्प ऑक्सीजन सेवा व्हील चेयर सेवा सोनम प्ले हॉउस(स्कूल फ़ॉर मेंटली एवं फिजिकली चिल्ड्रन) स्थायी पेयजल केंद्र सभी भली भांति संचालित है।
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …