कटक। श्रीश्री सत्यनारायण मन्दिर प्रांगण में श्री अम्बे भवानी मॉ देवसर देवी मैया नवरात्रि उत्सव धूम धाम से मना। इसमें दिनांक 26/09/22 सोमवार से माँ का पूजन माँ अंबे भवानी दुर्गा सप्तशती पाठ मंगलमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। नवमी के दिन सुबह हवन उसके बाद नौ कन्या पूजन एवं जीमन हुआ। छोटी छोटी कन्या माँ के रूप में अद्भुत शोभा बिखेर रही थीं।
शाम को श्रीश्री माँ अम्बे भवानी देवसर माँ का मंगल पाठ एवं “माँ की अलौकिक ज्योत का आनन्द भक्तों ने खूब उठाया। भारी बारिश के बावजूद भक्तों की अच्छी उपस्थिति रही। माँ का श्रृंगार उनका आलोकिक दर्शन कर भगत गण मंत्र मुग्ध हो रहे थे एवं मन्दिर की साज सज्जा देखते ही बन रही थी। मंगल पाठ के पश्चात प्रसाद का आनन्द सभी ने मिलकर लिया।
Home / Odisha / श्री श्री सत्यनारायण मंदिर,नया सड़क कटक में माँ देवसर माता के मन्दिर में धूम धाम से नवरात्रि उत्सव मना
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …