भुवनेश्वर। बरगढ़ जिले के पद्मपुर विधानसभा सीट रिक्त होने को लेकर विधानसभा के अध्यक्ष ने भारतीय चुनाव आयोग को सूचित किया है। विधायक विजय रंजन सिंह बरिहा की मौत के बाद यह सीट खाली हुई है। इस संबंध में विधानसभा की ओर से विधिवत रूप से निर्वाचन आयोग को अवगत कराया गया है। विधानसभा द्वारा इस बारे में विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है। उल्लेखनीय है कि गत 3 अक्टूबर को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में विधायक विजय रंजन सिंह बरिहा का निधन हो गया था। वह 5 बार पद्मपुर से विधायक रहे। साल 1990 से 2000 तक वह जनता दल से विधायक थे। इसके बाद साल 2000 और 2009 में वह बीजद टिकट पर विजयी हुए थे। साल 2009 में वह राज्य के मंत्री के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
