-
दो बस्तियों के लोगों ने एक-दूसरे पर किया पथराव
कटक। कटक शहर में गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान दो बस्तियों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जिससे विसर्जन जुलूस में तनाव फैल गया। बताया जाता है कि झांजीरीमंगला बाजार में आज दोपहर के बाद कुसुनपुर और हरिजनसाही के लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई तथा बात हिंसक झड़प तक पहुंच गयी। दोनों तरफ के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। झड़प की सूचना मिलते ही अधिक संख्या में सशस्त्र पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। हिंसक झड़प के दौरान कई लोगों को चोटें आने की सूचना है। घटना के तुरंत बाद एक वीडियो वायरल हो गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
