भुवनेश्वर। बीजू जनता दल ने सभी जिलों के लिए अपने पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है। कुल 25 नेताओं को 30 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें कुछ मंत्री व विधायक भी शामिल हैं। पार्टी के संगठन मंत्री प्रणव प्रकाश दास ने यह सूची मीडिया को जारी की गई।
बीजद की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार, प्रशांत मुदुली को अनुगूल जिले की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मंत्री प्रताप केशरी देव को बालेश्वर, सुधीर सामल को बरगड़, प्रणव बलंवंतराय को भद्रक जिले के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। सुशांत सिंह को बलांगीर व देवगढ़ जिले की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीमती ऊषा देवी को कटक, श्रीमती प्रमिला मल्लिक को ढेंकानाल व खुर्दा, अतनु सव्यसाची नायक को गजपति व रायगड़ा जिले के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। अरुण कुमार साहू को जगतसिंहपुर, विजय नायक को कंधमाल, प्रफुल्ल मल्लिक को केन्द्रापड़ा, प्रणव प्रकाश दास को केन्दुझर व मयूरभंज, दिव्यशंकर मिश्र को मालकानगिरि व कोरापुट, ईश्वर पाणिग्राही को नवरंगपुर, पद्मनाभ बेहरा को नयागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीमती टुकुनी साहू को नुआपड़ा, रणेन्द्र प्रताप स्वाईं को पुरी, नलिनीकांत प्रधान को संबलपुर, प्रीतिरंजन घड़ेई को सुंदरगढ़ जिले के जिम्मेदारी दी गई है। नव किशोर दास को कलाहांडी, प्रदीप अमात को गंजाम, सौभाग्य नायक को बौध, अशोक चंद्र पंडा को जाजपुर, सारदा प्रसाद नायक को झारसुगुड़ा, रोहित पुजारी को सोनपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …