पुरी। जिले के डेलांग प्रखंड के हरिराजपुर पंचायत के नैभंसार गांव में मंगलवार को देसी बमों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान तपन दास के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उसके चाचा ने उसके घर पर पांच देशी बमों से हमला किया था, जिसके विस्फोट में उसके भतीजे की मौत हो गयी। घटना के बाद से आरोपी चाचा विद्याधर दास फरार है। कहा जा रहा है कि तपन के भाई ने विद्याधर के खिलाफ सोमवार को हरिराजपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों परिवारों के बीच पिछली दुश्मनी को लेकर विवाद हुआ था। इससे नाराज विद्याधर ने तपन के घर पर पांच बम फेंके।
जब बम फेंके गये, उस समय तपन की बेटी बाहर खेल रही थी। वह अपनी बेटी को बचाने के लिए दौड़ा और विस्फोट का शिकार हो गया। गंभीर हालत में उन्हें एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …