भुवनेश्वर। जटनी के एक युवक को कथित तौर पर नग्न वीडियो कॉल का लालच देकर जालसाजों ने 70,000 रुपये लूट लिये। इस संबंध में बुधवार को कटक के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जालसाज ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया और नग्न वीडियो कॉल पर युवक को फंसाया। बाद में उन्हें तीन किस्तों में 70,000 रुपये देने के लिए मजबूर किया गया। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
