भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में ओडिशा में अगले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। यह जानकारी बुधवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश के तट पर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे सटे आंध्र प्रदेश पर स्थित है। इसके प्रभाव में 5 और 6 अक्टूबर के दौरान ओडिशा में अलग-अलग भारी वर्षा के साथ काफी व्यापक या व्यापक, या हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
आज मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर, गजपति, गंजाम, पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, भद्रक और बालेश्वर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
इसी तरह का बारिश का हाल कल मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर, रायगढ़, गजपति, गंजाम और पुरी जिलों में रहेगा।
Check Also
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …