भुवनेश्वर। ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोराना के कुल 68 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है। विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इन नये मामलों में से 9 बच्चे शामिल हैं।
कुल मामलों में से 40 व्यक्ति संगरोध में हैं, जबकि 28 स्थानीय संपर्क के मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 7,459 परीक्षण किये गये थे। ओडिशा में परीक्षण सकारात्मकता दर 0.91% थी। जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 4, भद्रक जिले में 1, बलांगीर जिले में 1, कटक जिले में 6, देवगढ़ जिले में 1, जाजपुर जिले में 4, केंदुझर जिले में 2, खुर्दा जिले में 14,
मयूरभंज जिले में 1, नयागढ़ जिले में 6, नुआपड़ा जिले में 3, पुरी जिले में 8, संबलपुर जिले में 5, सुंदरगढ़ जिले में 9 तथा स्टेट पूल में 3 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।
Check Also
ओडिशा में प्रवासी भारतीयों के लिए नियुक्त होगा विशेष नोडल मंत्री
प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के समापन पर मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी ने की घोषणा भुवनेश्वर। …