बौध। जिले के हरभंगा प्रखंड के जबलपुर गांव में बुधवार को बिजली के तार के संपर्क में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गयी। मृतकों की पहचान सुकांति बेहरा, उनके बहनोई सुशील बेहरा और उनके बेटे सोहन बेहरा के रूप में हुई है।
कथित तौर पर, सुकांति कपड़े सुखाने के दौरान एक जीवित तार के संपर्क में आ गई। सुशील और सोहन उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गये। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है।
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …