भुवनेश्वर। ओडिशा में सुंदरगढ़ और बरगढ़ जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुंदरगढ़ जिले के कोइदा क्षेत्र में करीब 50 फीट की ऊंचाई से एक मालवाहक ट्रक पुल से गिर गया, जिससे चालक व सहायका की मौके पर ही मौत हो गयी। खनिज से लदा ट्रक कोएडा से राउरकेला की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छह घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को बरामद करने में सफल रही।
एक अन्य सड़क दुर्घटना बरगढ़ जिले के सोहेला ब्लॉक के कनपाली में हुई, जहां एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई।
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …