भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, कटक और पुरी समेत कई जिलों में आज बारिश ने दुर्गा पूजा के रौनक को फीका कर दिया। राजधानी भुवनेश्वर और कटक में सुबह बारिश को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भुवनेश्वर केंद्र ने मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए सलाह जारी की थी। आज सुबह से राजधानी में बारिश हो रही थी। आसमान में बादल छाये रहने के कारण दृश्यता काफी कम थी। दिन में शाम जैसी स्थिति रही। बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या देखने को मिली।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
