भुवनेश्वर। भारी बारिश और तेज हवा के कारण ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित दमणा में मां दुर्गा की पूजा के लिए बनाये गये पंडाल का गेट उजड़कर धराशाही हो गया। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि भारी बारिश और शॉर्ट सर्किट के कारण गेट गिर गया। उन्होंने कहा कि पंडाल का गेट एक जीवित तार के संपर्क में आया और इससे दो विस्फोट हुए। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …