-
विष्णु चरण सेठी के परिवार के सदस्य को मैदान में उतारेगी भाजपा
भुवनेश्वर। धामनगर उपचुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है। सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस ने सीट पर कब्जा करने के लिए अपनी रणनीति शुरू कर दी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नजर सीट पर बरकरार है। भाजपा नेता ठाकुर रंजीत दास ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने नेता तथा विधायक विष्णु चरण सेठी के परिवार से किसी को मैदान में उतारेगी और दिवंगत नेता की अधूरी इच्छाओं को पूरा करेगी।
इधऱ, उपचुनाव में बीजद के दस से एक जीतने की संभावना के जिक्र पर ठाकुर रंजीत दास ने कहा कि समय हमेशा किसी के लिए अनुकूल नहीं होता है। हम जानते हैं कि बीजद अपने अधिकारियों का उपयोग करने में कितना सक्षम है, लेकिन जब बात अपने नेता के लिए लोगों के प्यार की आती है, तो कुछ भी टिक नहीं पाता। धामनगर के मतदाताओं ने बिष्णु भाई को चुना था, क्योंकि वे बदलाव चाहते थे। इसलिए वहां की जनता फिर से भाजपा को चुनेंगे, क्योंकि हम उनकी अधूरी इच्छाओं को पूरा करेंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सेठी के घर जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की थी और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी।