-
14 अक्टूबर तक दाखिल किये जा सकेंगे नामांकन पत्र
भुवनेश्वर। ओडिशा के धामनगर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव तीन नवंबर को होगा। यह जानकारी भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर दी है।
बताया गया है कि उपचुनाव को लेकर अधिसूचना सात अक्टूबर को जारी की जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर को और नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 15 अक्टूबर होगी। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं और मतदान 3 नवंबर को होगा। मतगणना 6 नवंबर को होगी तथा चुनाव पूरा होने की तारीख 8 नवंबर है।
आयोग ने उपचुनाव में ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।
इस घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा विधानसभा के सचिवालय ने 21 सितंबर को ओडिशा में धामनगर निर्वाचन क्षेत्र की रिक्त विधानसभा सीट के संबंध में एक अधिसूचना जारी की थी और चुनाव आयोग को सूचित किया था, ताकि वह रिक्त सीट को भरने के लिए उपचुनाव कराने के लिए कदम उठा सके।
भाजपा के विधायक विष्णु चरण सेठी के निधन से यह सीट रिक्त हुई है। उनका पिछले महीने 62 वर्ष की आयु में एम्स-भुवनेश्वर में इलाज के दौरान निधन हो गया था।