Home / Odisha / महासप्तमी पर मां दुर्गा की पूजा में रमी राजधानी

महासप्तमी पर मां दुर्गा की पूजा में रमी राजधानी

  •  दर्शन के लिए पंडालों में उमड़ने लगी भक्तों की भीड़

  •  कमिश्नरेट पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

  •  लोगों से घर से निकलते समय सतर्क रहने की अपील

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर मां दुर्गा की आधार में लीन हो गयी है। महासप्तमी के अवसर पर शाम से ही भक्तों की भीड़ सड़कों पर देखने को मिली। राजधानी भुवनेश्वर की अधिकांश सड़कें बिजली की सज्जा से आलोकित हो गयी हैं। रसूलगढ़, बोमीखाल, झारपड़ा, लक्ष्मीसागर चौर, स्टेशन बाजार, यूनिट-1, शहीदनगर, नयापल्ली समेत विभिन्न प्रमुख पूजा पंडालों में आज भक्त मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। इस बीच कमिश्नरेट पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दुर्गा पूजा समारोह के मद्देनजर भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने स्नैचिंग, घर में डकैती और बाइक चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। एक 1:11 मिनट के लंबे वीडियो में डीसीपी ने आम लोगों के लिए कई अहम दिशा-निर्देशों पर जोर दिया और इसका पूरी लगन से पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जब भी आप अपने घर से बाहर जाएं, चाहे बाजार हो या कोई पूजा पंडाल, किसी को इसकी सूचना अवश्य दें। यदि आप लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो कृपया पुलिस को सूचित करें और घर में सेंधमारी से बचने के लिए आवश्यक अनुमति लें। अगर आप किसी काम से बाहर जा रहे हैं तो इस त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहन का इस्तेमाल करें।
त्योहारों के मौसम में भीड़ का फायदा उठाकर मोटरसाइकिलें लुटेरों के निशाने पर हैं। इसलिए दुपहिया वाहन पार्क करते समय डबल लॉक का प्रयोग करें। कभी भी गलती से भी अपनी बाइक की डिक्की के अंदर महत्वपूर्ण दस्तावेज या नकदी न छोड़ें। इसके अलावा, जब आप भीड़ में हों या पूजा पंडाल के अंदर हों, तो सुनिश्चित करें कि आप अपने सामान के बारे में चौकस हैं और इसे सुरक्षित रखें। यदि आप किसी को संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाते हैं या कोई संदिग्ध वस्तु देखते हैं, तो 112 डायल करें और पुलिस को सूचित करें।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा की बेटी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

वेटलिफ्टर प्रीतिस्मिता भोई को राष्ट्रपति ने प्रदान किया सम्मान नई दिल्ली/भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *