भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शोषण के समय पर महात्मा गांधी कमजोर लोगों के आवाज बनकर उभरे थे। उन्होंने निडरता के साथ अंग्रेजों की अवमानना की तथा भारतीयों के जीवन व स्वाधनीता की लड़ाई लड़ी। उनके विचार हमें आज भी प्रेरित करते हैं। जयंती के अवसर पर सावरमती के संत को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
इसके साथ ही केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर स्मरण किया। प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के असाधारण व मजबूत नेतृत्व ने भारतीय सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की। साथ ही देश के किसानों और जवानों को नई दिशा भी दिखाई थी। उनकी सादगी, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और निडर व्यक्तित्व हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
