Home / Odisha / गंजाम में 4.664 किलो सोना और 185.5 चांदी बरामद

गंजाम में 4.664 किलो सोना और 185.5 चांदी बरामद

  •  बाजार में अनुमानित कीमत 3.10 करोड़ रुपये

ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के गोलंथरा थाने के कर्मचारियों ने आज तड़के नाका चेकिंग के दौरान एक कार से 4.664 किलोग्राम सोना और 185.5 किलोग्राम चांदी बरामद की। बाजार में इसकी कीमत 3.10 करोड़ रुपये आंकी गयी है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है। बताया गया है कि ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक डा श्रवण विवेक एम के निर्देश पर एसडीपीओ सदर शिव शंकर महापात्र, आईआईसी विवेकानन्द महंत व अन्य कर्मचारियों ने थाने के समक्ष नाका लगाया और वाहनों की तलाशी शुरू की।

इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया और तलाशी शुरू की गयी। इस दौरान कार में एक गुप्त चैंबर मिला, जिसमें सोने और चांदी को छुपाकर रखा गया था। यह चैंबर कार में पिछली सीट के पीछे बनाया गया था। घटना के बारे में जीएसटी और आईटी विभागों के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों की टीम चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। हालांकि गिरफ्तारों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी है। ये सभी कथित तौर पर तमिलनाडु के रहने वाले हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जब्त सोना-चांदी तमिलनाडु से तस्करी कर ब्रह्मपुर के बड़ाबाजार में लाया जा रहा था। यह संदेह है कि जीएसटी भुगतान से बचने के लिए इनको गुप्त तरीके से ले जाया जा रहा था।

Share this news

About desk

Check Also

बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी

बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *