भुवनेश्वर। वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव, उपलब्धि व योग्यता हमारे समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण संसाधन है। इस कारण वरिष्ठ नागरिक हमारे प्रमुख हैं। उनकी सुरक्षा व कल्याण का ध्यान रखना समाज, सरकार व व्यवस्था का कर्तव्य है। शनिवार को ओडिशा वरिष्ठ नागरिक महासंघ द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में राज्य के सामाजिक सुरक्षा व दिव्यांग सशक्तिकरण मंत्री अशोक चंद्र पंडा ने ये बातें कहीं।
स्थानीय बुद्ध मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में पंडा राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में महासंघ का मुखपत्र अपराह्न का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में महासंघ के अध्यक्ष कृपासिंधु पंडा ने अध्यक्षता की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
