भुवनेश्वर। भुवनेश्वर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के नये कुलाधिपति के रुप में अशोक कुमार परीजा ने अपना कार्यभार संभाल लिया। उनके पहले प्रोफेसर वेद प्रकाश कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति थे जो सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हुए। गौरतलब है कि ओडिशा के सीनियर एडवोकेट तथा एडवोकेट जनरल रह चुके हैं नये कुलाधिपति अशोक कुमार परीजा। कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्य़ुत सामंत ने नये कुलाधिपति के रुप में अशोक कुमार परीजा का विधिवत स्वागत किया। इस अवसर पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एस के आचार्य,प्रो-चांसलर, कुलपति, प्रोफेसर सस्मिता सामंत, कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीपक बेहरा, प्रोफेसर सरनजीत, प्रो-वीसी, डा सीबीसी मोहंती, प्रो-वीसी, जयंत रंजन मोहंती, कुलसचिव आदि उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
