भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग शब्द का प्रयोग मानव समाज को इंसानियत का संदेश देता है। हमें अपने दिव्यांग भाइयों की सेवा और चिंता करनी चाहिए। पहले दिव्यांग की केवल सात श्रेणियां थी, आज इस संबंध में 21 श्रेणियां बनाई गई हैं। पहले की सरकारों ने दिवांगों के बारे में कभी भी न सही से सोचा और न ही उनकी चिंता की। इसी कारण दिव्यांगता की श्रेणियां नहीं बढ़ाई गई।
आज कई खेलों में दिव्यांगों की प्रतिस्पर्द्धा आयोजित की जा रही है। रेलवे, हॉस्पिटल, हवाई अड्डे आदि कई सार्वजनिक जगहों पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। लगभग 35 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और 55 घरेलू हवाई अड्डों पर दिव्यांग बंधुओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ साइन लैंग्वेजेज की भी स्थापना हो रही है। दिव्यांगों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार निरंतर काम कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
