भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। विगत 8 वर्षों में ओडिशा में केंद्र सरकार की ओर से 6 मेडिकल कॉलेज और 3 सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक खोले गए हैं। देश में 2014 से पहले केवल 387 मेडिकल कॉलेज थे जो आज विगत 8 वर्षों में बढ़ कर 598 हो गए हैं। मलतब यह कि मोदी सरकार में मेडिकल कॉलेज की संख्या में लगभग 50% की बढ़ोत्तरी हुई है। 2014 में अंडरग्रेजुएट मेडिकल सीटों की संख्या लगभग 51,000 थी जो आज बढ़ कर लगभग 90,000 हो गई है। अर्थात् अंडरग्रेजुएट मेडिकल सीटों की संख्या में लगभग 75% की बढ़ोत्तरी हुई है। देश में जब तक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार नहीं आई, तब तक देश में केवल एक ही ऑल इंडिया मेडिकल सायंस (एम्स) था। श्रद्धेय अटल जी की सरकार में देश में 6 एम्स बने। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में कोई एम्स नहीं बन पाया। जब केंद्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो देश में पुनः अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए एम्स का निर्माण शुरू हुआ। नरेन्द्र मोदी सरकार में देश में 15 नए एम्स बने हैं तथा कई और बन रहे हैं। ओडिशा के बालेश्वर, बारिपदा, बलांगीर, कोरापुट और महाप्रभु जगन्नाथ की पावन नगरी पुरी में भी मेडिकल कॉलेज खोले गए। इसके अलावे कलाहांडी और अन्य जिलों में भी मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
