Home / Odisha / ओडिशा में नड्डा ने फूंका चुनावी बिगुल

ओडिशा में नड्डा ने फूंका चुनावी बिगुल

  •  प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने की अपील

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज भुवनेश्वर के प्रसिद्ध जनता मैदान में पार्टी के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से ओडिशा के विकास के प्रति संकल्पबद्ध रहते हुए प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पंडा, सांसद एवं पूर्व मंत्री जुएल ओराम, पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र षाड़ंगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पुजारी, केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडु, ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डी पुरुन्देश्वरी, ओडिशा के भाजपा सह प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्वोत्तर के भाजपा प्रभारी डॉ संबित पात्र और भुवनेश्वर से पार्टी सांसद अपराजिता षाड़ंगी सहित कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।
नड्डा ने कहा कि भाजपा को छोड़कर आज पूरे देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी न तो राष्ट्रीय रह गई है और न ही वैचारिक भाजपा के अलावे लगभग सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दल, क्षेत्रीय पार्टियों एवं परिवारवादी पार्टियों में बदल कर रह गई है। यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो कभी भी अपनी विचारधारा से कोई समझौता नहीं करती। जन संघ से लेकर आज तक हम अपनी विचारधारा के लिए लड़ते रहे हमारे मनीषी नेताओं ने अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया विचारधारा की लड़ाई के लिए। जिस विचारधारा और जिस लक्ष्य को लेकर जन संघ के रूप में हमारी स्थापना हुई थी, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वे सभी लक्ष्य हम जमीन पर साकार होता हुआ देख रहे हैं। अपनी स्थापना के समय ही हमने लक्ष्य निर्धारित किया था कि हमारे लिए सदैव ‘नेशन फर्स्ट ही लक्ष्य रहेगा लेकिन हम सभी क्षेत्रीय आकांक्षाओं का ध्यान रकहते हुए एकता में अनेकता के भावानुसार सबको एक सूत्र में पिरो कर चलेंगे और भारत को एक मजबूत देश बनायेंगे। आज हम उसी सिद्धांत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *