भुवनेश्वर। विश्व पर्यटन दिवस तथा आजादी के अमृतमहोत्सव आईकान सप्ताह पालन के अवसर पर भारत पर्यटन, भुवनेश्वर की ओर से बीजू पटनायक अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भुवनेश्वर पर आयोजित हुआ अतिथिदेवोभवः कार्यक्रम। इस अवसर पर एक तरफ हवाईजहाज से भुवनेश्वर आनेवाले अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया, वहीं ओडिशा के मशहूर सैण्ड आर्टिस्ट सुदाम प्रधान की सैण्ड कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। भारत पर्यटन की सहायक निदेशिका रश्मि सोनिया तिर्कीं तथा बीजू पटनायक अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भुवनेश्वर के निदेशक प्रसन्न प्रधान आदि उपस्थित होकर परम्परागत दीपप्रज्ज्वलन किये तथा कार्यक्रम को यादगार बनाया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
