Home / Odisha / अनुभवों के कोष होते हैं- दादा-दादी, नाना-नानी – मुनि जिनेश कुमार

अनुभवों के कोष होते हैं- दादा-दादी, नाना-नानी – मुनि जिनेश कुमार

  • दादा-दादी, नाना- नानी शिविर का आयोजन

कटक। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में दादा-दादी, नाना-नानी शिविर का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ द्वारा किया गया। इसमें अच्छी संख्या में शिविरार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने कहा कि रिश्तों की दुनिया में एक महत्त्वपूर्ण रिश्ता है दादा-दादी, नाना-नानी का। खट्टे-मीठे अनुभवों का नाम है दादा-दादी, नाना-नानी। वे अनुभवों के कोष होते हैं। वे दुर्गुणों के स्पीड ब्रेकर होते हैं। जिस घर में दादा-दादी होते हैं, वे घर भाग्यशाली होते हैं। दादा-दादी का वात्सल्य एवं प्यार पोते-पोतियों को प्राप्त होता है। वे उनके निर्माण में सक्रिय भूमिका अदा करते हैं। कहा जाता है बचपन जापान का अच्छा होता है, तो जवानी अमेरिका की अच्छी होती है और बुढ़ापा भारत का अच्छा होता है, क्योंकि भारत में बुजुर्गों की सेवा होती है। उन्हें आदर व सम्मान प्राप्त होता है। बदलते परिवेश में भी दादा-दादी व नाना-नानी इज्जत के हकदार है। वृक्ष बूढ़ा हो जाने पर फूल नहीं देता है, किंतु छाया तो देता है।

उसी प्रकार दादा-दादी बुजुर्ग होने पर कार्य से निवृत्त हो जाते हैं, परंतु उनकी छाया रूपी संरक्षण परिवार को प्राप्त होता है। उनके बलिदान व प्यार को कभी नहीं भूलना चाहिए। मुनि जिनेश कुमार ने आगे कहा बुजुर्ग बोझ नहीं सहारा है। दादा-दादी परिवार की रौनक है। दादा-दादी, नाना-नानी स्वस्थ जीवन के लिए आसक्ति को छोड़ें। प्रवृत्ति से निवृत्ति की ओर प्रस्थान करें। बुरा नहीं सोचे, दूसरे को बदलने की बजाय स्वयं बदल कर देखें। उनका दायित्व है कि वे परिवार की समस्याओं के समाधान में अपने अनुभवों का उपयोग करें। दादा-दादी परिवार की शान हैं, उनका सम्मान संस्कृति का सम्मान है। इस अवसर पर मुनि श्री परमानंद जी ने कहा कि एक खूबसूरत रिश्ता है- दादा-दादी, नाना-नानी का। वे परिवार में संस्कारों का संपोषण करते हैं।
इस अवसर पर बाल मुनि कुणाल कुमार जी ने गीत प्रस्तुत किया तथा तेरापंथी सभा के अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी ने विचार व्यक्त किये। शिविर में अच्छी संख्या में दादा-दादी व नाना-नानी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *