कोरापुट। सेमिलीगुड़ा थाने की पुलिस ने चंदन की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अब्दुल रहमान और के उमर के रूप में बतायी गयी है। ये आरोपी केरल के कासरगोड जिले के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, वे रायपुर के रास्ते ओडिशा और आंध्र प्रदेश से केरल में चंदन की तस्करी कर रहे थे। बताया गया है कि जिस वाहन का इस्तेमाल चंदन की लकड़ियों को ले जाने के लिए कर रहे थे, उसमें विशेष डिब्बे बनाये थे।
महंगा चंदन कोरापुट जिले के नंदपुर जंगल और आंध्र प्रदेश के अराकू से केरल तस्करी किया जाता है। गुप्त सूचना के आधार पर सेमिलीगुड़ा पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Check Also
धनु यात्रा महोत्सव 2025 के लिए तैयारी बैठक आयोजित
3 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक बरगड़ में होगा आयोजित भुवनेश्वर। आज पर्यटन विभाग …