-
महाराजा अग्रसेन की बेटियों के बेटे हैं खंडेलवाल जाति के लोग – विजय खंडेलवाल
कटक। खंडेलवाल जाति अग्रवाल समाज के पांवपूज्य हैं। दरअसर खंडेलवाल महाराजा अग्रसेन की बेटियों के बंशज हैं। किसी भी समुदाय में बेटियां पांवपूज्य होती हैं, इसलिए खंडेलवाल जाति के लोग अग्रवाल समाज के पांवपूज्य हैं। लोगों की आशंकाओं को स्पष्ट करते हुए कटक मारवाड़ी समाज से पूर्व अध्यक्ष, विशिष्ट समाजसेवी डा विजय खंडेलवाल ने कहा कि खंडेलवाल जाति का इतिहास बताता है कि हम सभी महाराजा अग्रसेन जी की बेटियों के बंशज हैं।
महाराजा अग्रसेन और खंडेलवाल जाति नाना और नाती का संबंध हैं। उन्होंने बताया कि अन्य वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के बेटों के बंशज हैं। कटक के शहीदभवन में 26 सितंबर को अग्रसेज जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विजय खंडेलवाल ने शोधपरक यह बातें कहीं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश के अन्य धर्मों और संप्रदायों की तुलना में महाराज अग्रसेन के विचार हजारों साल पुराने हैं। इस मौके पर विजय खंडेलवाल ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घरों में और मंदिरों में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को स्थापित करें तथा अपने बच्चों को उनके गुणों को बताएं। साथ उन्होंने गीता ज्ञान मंदिर में स्थापित प्रतिमा के बारे में भी लोगों को बताया और कहा कि वहां नियमित श्री अग्रसेन महाराजा की पूजा और आरती की जाती है।