गजपति। ओडिशा के गजपति जिले में एक सड़क हादसे में 24 यात्री बाल-बाल बच गये। यह हादसा मोहना के एक घाटी इलाके में सोमवार तड़के हुआ, जहां बस पलट गयी थी। बताया गया है कि कामधेनु नामक एक निजी बस रायगड़ा के मुनिगुड़ा से ब्रह्मपुर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और तड़के करीब 3 बजे घाटी क्षेत्र में बस पलट गयी। हालांकि, हादसे में सवार यात्री बाल-बाल बच गये। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही मोहना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बचाया। बाद में उन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। यात्रियों का आरोप है कि चालक की लापरवाही और घने कोहरे के कारण हादसा हुआ।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …