कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा कटक ने बक्सी बाजार स्थित बेलिस्सिमो कन्वेंशन हॉल में बड़े ही धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. सृजन शाखा की सदस्यों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी. रंगारंग माहौल में सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर रंगीन कर दिया. फूलों की होली खेली गई. गेम का भरपूर आनंद लिया. साथ ही स्वादिष्ट चटपटे व्यंजनों और केसरिया ठंडाई का सबने आनंद लिया गया. यह कार्यक्रम सृजन शाखा की अध्यक्षा ज्योति खंडेलवाल के नेतृत्व में किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की सचिव सरोज अग्रवाल, वृंदा बजाज, सुनीता मोदी, अंजु टेकरीवाल, रितु अग्रवाल, रिया गोयल, कविता बजाज, सुनीता शर्मा, मंजुला सेठिया, बबीता अग्रवाल, आयुषी गोयंका, रिद्धि अग्रवाल, मीनाक्षी, वर्षा अग्रवाल, सुनीता चौधरी, आशा, प्रिया, शिवानी अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …